दो महिलाओं सहित तीन पर दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज
मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता
मौदहा हमीरपुर।मुण्डन करने से मना करने पर दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न सहित गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
कस्बे के मोहल्ला हुसैनिया निवासी सुखराम पुत्र मईयादीन ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते पांच अगस्त को उसके भतीजे उमाशंकर की ट्रेन से दुर्घटना होने के कारण मौत हो गई थी।अगले दिन उसका अंतिम संस्कार छिमौली तिराहे पर स्थित मरघट में किया गया था।बीते आठ अगस्त को उसी के मुण्डन संस्कार किया जा रहा था तभी हुसैनिया निवासी इदरीस उर्फ इददा,महजबीन पत्नी अब्दुल जलील,शाहीन उर्फ गुडडो पत्नी वसीउल्लाह आए और गाली गलौज तथा जाति शूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल लोगों को वहां से जाने के लिए कहने लगे और न जाने पर जान से मार देने की धमकी देने लगी जिनके डर से सभी लोग वहां से चले गए।पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है।