Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा उधार दिए पैसे वापस पाने के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

उधार दिए पैसे वापस पाने के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

उधार दिए पैसे वापस पाने के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित 

 रिपोर्ट:-आत्माराम त्रिपाठी/हरी शंकर

 थाना फतेहगंज के अंतर्गत ग्राम महुई निवासी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज उधार दिए पैसे वापस पाने के लिए गुहार लगाई है।
  ग्राम महुई निवासी कृष्णकांत पयासी पुत्र सहसराम पयासी ने बताया कि गांव के ही सीताराम वर्मा को ₹ 4100 व जागे प्रसाद वर्मा ने ₹800 बाहर जाने के लिए रुपए लिए थे उन्होंने कहा था कि जब हम कमा कर वापस घर आएंगे तो आपका पैसा लौटा देंगे लेकिन इनके घर आने के बाद आज तक पैसा वापस नहीं किया गया है जब मैं स्वयं पैसा मांगने इनके घर गया तो इन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया जब बात नहीं बनी तो मैं थाना फतेहगंज गया और वहां आपबीती बताई व प्रार्थना पत्र दिया थाने से कुछ सिपाही गांव आए और उन्होंने सीधे यही कहा कि जितना पैसा तुमको पाना है उसमें आधा हमें देना पड़ेगा तो हम पैसा दिला देंगे जब मैंने आधा पैसा देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने कोई कार्यवाही न कर चले गए और थाने बुलवाया जब मैं और मेरे साथ भाजपा के कार्यकर्ता सतेंद्र सिंह थाने गये तो वहां पर ₹500 देकर राजीनामा लिखवाने लगे। जब जब मैंने राजीनामा लिखने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उल्टा मुझे ही गाली गलौज व अपमानित कर भगा दिया गया मेरे साथ में भाजपा के कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह भी थे उनको भी अपमानित किया गया भुक्तभोगी ने आरोप लगाया है कि यदि फरियादियों के साथ पुलिस वाले ऐसा ही व्यवहार करेंगे तो अपनी फरियाद वह न्याय के लिए कौन जाएगा पीड़ित ने मांग की है कि ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा ऐसी हरकत न हो एक और जहां प्रशासन पुलिस विभाग में फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार व उनको न्याय दिलाने के लिए दिशा निर्देश देती है वही ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं है और विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन की भी छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा