पतारा गांव में डण्डे से पीटकर किसान को उतारा मौत के घाट
मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता
कुरारा,हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में सोमवार को किसान की डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने बताया की गांव के कुछ लोगों से विवाद के कारण यह हत्या की गई। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव निवासी छोटेलाल प्रजापति पुत्र सीताराम प्रजापति (40) की गांव के कुछ लोगों ने डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी है। सूचना मिलते ही पुलिस, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने बताया की मामूली विवाद में गांव के हो लोगों ने छोटेलाल प्रजापति की हत्या की है। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और हत्या के मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।