Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा रात दिन समाज सेवा में जुटे तांगा वाले मुल्ला जी

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

रात दिन समाज सेवा में जुटे तांगा वाले मुल्ला जी

रात दिन समाज सेवा में जुटे तांगा वाले मुल्ला जी

सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर में कभी तांगा चलाकर परिवार का उदर पोषण करने वाले तांगा वाले मुल्ला जी की समाज सेवा देखते ही बनती है, सुमेरपुर में लोगों के मरने के बाद मुर्दे दफनाने के लिए जमीन की कमी को देखते हुए मुल्ला जी ने एक बड़ा कब्रिस्तान बनाने के लिए किसी के आगे हांथ फैलाने के बजाय जमीन खरीदने के लिए मुस्लिम लोगो से चंदा एकत्र करना शुरु किया है, उन्होने ढाई साल में 7 लाख रूपया एकत्र किया है, आगे पर्याप्त धन एकत्र होने के बाद कब्रिस्तान की जमीन खरीद कर समस्या का समाधान करने की योजना को कारगर बनाने के लिए उनके द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक मुस्लिम परिवार से 10 रुपए का चंदा लिया जाता है, करीब 70 वर्षीय मुल्लाजी सुबह से लेकर शाम तक घर घर जाकर सिर्फ चंदा लेने का ही काम करते रहते हैं उन्होंने बताया कि ढाई साल बीत चुके हैं लगभग 7लाख रूपया एकत्र हो चुका है, आगे भी यह कार्य चलता रहेगा, उन्होने बताया कि थोड़ा थोड़ा आर्थिक सहयोग जान नही पड़ता है, लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है, एक न एक दिन कामयाबी अवश्य मिल जाएगी। कबरिस्तान बन जाने के बाद उन्हें भारी सकून मिलेगा, इसीलिए वह ढकती उम्र में सेवा का कार्य कर रहे हैं।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा