Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा चित्रकूट : भीषण सड़क हादसा प्राइवेट बस बुलेरो की जोरदार टक्कर बोलेरो के उड़े पर खच्चर चार की मौके पर मौत

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

चित्रकूट : भीषण सड़क हादसा प्राइवेट बस बुलेरो की जोरदार टक्कर बोलेरो के उड़े पर खच्चर चार की मौके पर मौत

 चित्रकूट ब्रेकिंग- प्राइवेट बस और बोलेरो गाड़ी की हुई भिड़ंत,हादसे में चार लोगों की मौके पर हुई मौत,एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में कराया भर्ती,शहर कोतवाली क्षेत्र के खोह में हुआ भीषण हादसा


आज दोपहर बाद जनपद के खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुलेरो व प्राइवेट बस में आमने-सामने की टक्कर हो जाने के कारण 4 व्यक्तियों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई तथा 11 व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय चित्रकूट में भर्ती करा कर इलाज कराया गया है। 

मृतक व्यक्तियों में सत्य नारायण प्रजापति पुत्र राम सजीवन उम्र 45 वर्ष तहसील मऊ चित्रकूट, रामा शंकर चौबे पुत्र पंचम लाल उम्र 26 वर्ष तहसील मऊ जनपद चित्रकूट, पप्पू पुत्र जमालुद्दीन उम्र 40 वर्ष रेहुटिया तहसील मानिकपुर चित्रकूट, अजय पुत्र  मुन्ना उम्र 26 वर्ष निवासी जोरवारा तहसील मऊ चित्रकूट एवं घायल व्यक्तियों में शिव गोपाल पांडे पुत्र  वीरेंद्र प्रसाद पांडे उम्र 24 वर्ष गुइयाकला थाना बरगढ़ चित्रकूट, तेजबली वर्मा पुत्र बृजलाल उम्र 22 वर्ष निवासी सेमरा थाना बरगढ़ चित्रकूट, कालीचरण पुत्र मुनीब उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर थाना रैपुरा चित्रकूट,  बच्चा  स्वर्गी पप्पू निवासी रेहुटिया थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट, आनंद सिंह पुत्र मनबोधन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी नीवी तहसील मऊ चित्रकूट, देवराज पुत्र धर्मराज उम्र 22 वर्ष निवासी खपटिहा तहसील मऊ चित्रकूट,

  सुषमा देवी पत्नी  बिहारी लाल उम्र 40 वर्ष एरानमाफी थाना पहाड़ी चित्रकूट,  शिवकली पत्नी  रामदास उम्र 50 वर्ष बदौसा जनपद बांदा,  चमकलिया पत्नी  कामता रैकवार उम्र 50 वर्ष निवासी कसहाई कर्वी चित्रकूट,  रमैया पुत्र  राम खेलावन उम्र 60 वर्ष निवासी ओरन बदौसा जनपद बांदा,  बच्ची पत्नी  सुदर्शन उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी विलास थाना राजापुर चित्रकूट बताया गया है।मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी अतुल शर्मा,अपर एसपी शैलेंद्र कुमार राय व कोतवाली प्रभारी ने मौके मे जाकर घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा