हरदोई:मझिला थाना क्षेत्र में घटी बड़ी वारदात। सर्वेश कुमार नाम के ब्यक्ति ने अपनी ही सगी बेटी का सिर काटकर उतारा उसे मौत के घाट
सर्वेश कुमार के घर के पडोस मे रहने वाला आदेश नाम के लडके से अपनी लडकी के प्रेम प्रसंग की आशंका के कारण कलयुगी बाप ही बन गया बेटी का हत्यारा। मझिला थानाक्षेत्र के ग्राम पाण्डेयतारा में सर्वेश कुमार ने पुत्री का सिर काटकर कर पहुंचा पास के थाने मे स्वयं को किया सरेंडर इस घटना से पूरे क्षेत्र में हाहाकार तथा सनसनी। फैल चुकी हैं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए और तफ्तीश मे जुटी पुलिस प्रशासन।।
रिपोर्ट,, सुभाष चन्द्र शुक्ला