अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर की आत्माहत्या
Ⓜ️ मंदाकिनी टाइम्स/संवाददाता ✔️
⭕मौदहा।हमीरपुर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गाँव नरायच में आज एक महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगातार आत्महत्या कर ली है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गाँव पढ़ोरी निवासी रश्मि 30 पत्नी रामदुलारे नामदेव कोतवाली क्षेत्र के गाँव नरायच में अपने जीजा के यहाँ रहकर मेहनत मजदूरी करते थे।पति रामदुलारे पेंटर का काम करता था।जिसके चलते वह बारह चला गया था।तभी आज सुबह रश्मि ने घर के पशुबाड़े में पहुंच फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।मृतका अपने पीछे दो मासूम बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गई है।आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।