प्राचीन शिव मंदिर मानेसर बाबा में उमड़ी भक्तो की भीड़
⭕ सुमेरपुर हमीरपुर। देवगांव सिमनौड़ी सौंखर के मध्य जंगल में स्थित प्राचीन शिव मंदिर मनासर बाबा में सावन के पांचवे सोमवार को सुबह से लेकरशाम तक पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही, मन्दिर परिसर में भजन कीर्तन हवन आदि के साथ स्थ भोले बाबा के जयकारे लगते रहे, गौर तलब है कि प्रत्येक सोमवार को इस प्रसिद्ध स्थान पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामनाओं को लेकर पूजा अर्चना और दर्शन के लिए पहुंचते हैं और पताली शिवलिंग पर पत्र पुष्प, दुग्ध, बेल पत्र अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं, सावन के महीने में सोमवार के दिन भक्तो की चहल पहल और भी बढ़ जाति है दूसरे सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिर में भक्तो की भीड उमड़ पड़ी, अन्य शिवालयों में भी पूजा अर्चना का क्रम चलता रहा, मानासर शिव मन्दिर से जुड़े भक्तो ने बताया कि 28 अगस्त को मनासर बाबा का 18वा विशाल भंडारा होगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे ।