मनरेगा सड़क निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
रिपोर्ट:-मुकेश मिश्रा
कुंवरगांव (बदायूँ) एम टी न्यूज : विकास खण्ड सलारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंवरगांव देहात में मनरेगा की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत अनवर मास्टर के खेत से रामदेव के खेत तक सामाजिक भूमि पर मिट्टी तटबंध कार्य कराया जा रहा है जहां उक्त कार्य पर गांव ही अवनेश, द्रुवेश, राजेंद्र, उमेश आदि कार्य कराने में बाधा डाल रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्राम रोजगार सेवक ने लिखित में खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना देकर की है कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही कराने की कृपा करें। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी रामसागर यादव ने थाना कुंवर गांव प्रभारी को आदेशित कर संबंधित के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का आदेश किया है ।