अस्पलाल के संविदा कर्मी के साथ मारपीट, हाथ तोड़ा
मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता
मौदहा हमीरपुर।कस्बे के सरकारी अस्पताल में तैनात संविदा कर्मी के साथ दो लोगों ने बुरी तरह से मारपीट की जिससे उसका हाथ और मोबाइल फोन दोनों टूट गए।पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है जहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम टोलामाफ निवासी गोरेलाल जो सरकारी अस्पताल मौदहा में संविदा कर्मी के पद पर तैनात है ने सिसोलर थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार शाम जब वह ड्यूटी के लिए मौदहा आ रहा था तभी गांव के राकेश और मनोज ने उसे शराब पीने के लिए रोका, उसके द्वारा शराब पीने से मना करने पर उक्त दोनों ने उसे डण्डे और ईंट से बेरहमी से पीट दिया जिससे उसका एक हाथ टूटने के साथ ही शरीर में कई जगह गंभीर चोंटे आईं हैं।पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है जहां से गंभीर चोंटो के चलते सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी कल्पना सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।