दुर्घटना में घायल महिला की उपचार दौरान मौत
सुमेरपुर, हमीरपुर। बांदा मार्ग में धर्मेश्वर बाबा मुहाल के पास सड़क दुर्घटना मे घायल महिला की कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गयी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गाँव आया तो कोहराम मच गया, गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया है।
ग्राम पंधरी निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कुटार ने बताया कि रविवार को उसका भतीजा अमित कान्त 29 वर्ष अपनी पत्नी संगम 28 वर्ष को बाइक से लेकर महोबा परीक्षा देने जा रही थी तभी धर्मेश्वर बाबा बस्ती के पास बुलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल से गए थे, उसकी पत्नी को गंभीर हालत में कानपुर ले जाना गया था जहाँ रीजेंसी हॉस्पिटल में उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया कि उसकी शादी अभी दो वर्ष पूर्व हुई थी। शब का अन्तिम संस्कार गाँव में कर दिया गया इस घटना से पूरे परिवार में गम का माहौल व्याप्त हो गया है।