Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा पत्नी ने अपने ही पति को मिक्सी में पीस डाला , पहले हाथ काटा फिर पैर बाद में सर

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

पत्नी ने अपने ही पति को मिक्सी में पीस डाला , पहले हाथ काटा फिर पैर बाद में सर

 अंतर मन को झकझोर देने ये खूनी दास्तान रिश्तों के महत्त्व को तार तार करने वाली । दरअसल पति पत्नी के बीच थोड़ा मन मुटाव था । जिसके चलते खूनी पत्नी बनी हैवान । मृत पति का नाम चरण सिंह है और पत्नी का नाम सीमा चरण सिंह और सीमा की साड़ी 2013 में हिंदू रितिवाज के साथ धूम धाम से हुई । पूरा परिवार बहुत खुश था , मगर उन्हें क्या मालूम की दुल्हन के रूप में शैतान मिली है । सीमा जल्द ससुराल से अपने मायके जाने का जुगाड करने लगी और इसमें वो सफल रही । सीमा की प्रेमिका को देख दोनो की खुशी का ठिकाना नही था और न ही सीमा और उसकी प्रेमिका पर मगर ये भनक उसकी दोनो बहनों को लग चुकी थी ।

मगर बहनों को कोई फर्क नही पद रहा था । अब गवने का समय नजदीक आया और चरण सीमा को अपने घर लाने के लिए कहता , और अपनी गलती पूछता माफी मांगता मगर सीमा के दिलो दिमाग में तो सिर्फ शैतानी विचार घूम रहे थे । आखिर कैसे खत्म करे चरण का चैप्टर। पूरे प्लान में सीमा की दोनो बहने भी शामिल हो गई और बहन के यहां  दोस्तों के साथ खूनी पार्टी शुरू हुई शराब के नशे में चरण को नींद की गोली शराब में डालकर सुला दिया गया । अब इसमें बात शुरू हुआ खूनी खेल ,बाथरूम में अपने बहनों के सहारे अपने पति की खूनी हत्या का खेल शुरू हुआ । पहले बाजू काटे फिर उंगलियां और बाद में पैर इतने से जब मन नहीं भरा सिर को अलग कर दिया । और अब वो अपने को आजद पंछी समझने लगी। बाद में चरण को बूटी बूटी काट कर मिक्सी में पीस और बाद में बहनों ने पास के नाले में काटे टुकड़ों को फेंक दिया । कहते हैं ना की कानून के हाथ लंबे होते है अंत में उन टुकड़ों के सहारे पुलिस सीमा तक पहुंच गई ।


एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा