Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा सहसवान : पन्ना लाल नगर पालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में पढ़ाई को लेकर दिखाई दिया उत्साह

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

सहसवान : पन्ना लाल नगर पालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में पढ़ाई को लेकर दिखाई दिया उत्साह


बदायूँ/उत्तर प्रदेश

सहसवान (एम टी न्यूज) : नगर के पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं में पढ़ाई को लेकर काफी उत्साह दिखा। बताते चलें लंबी लंबी छुट्टी कोविड-19 के चलते पडने के बाद आज सरकार द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए गाइडलाइन के अनुसार ही दो पालियों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को 50% छात्र छात्राओं को बुलाने के निर्देश हैं। जिसका पालन कराते हुए छात्र छात्राओं को बुलाया गया बच्चों ने भी बखूबी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंस सेनीटाइज आदि का प्रयोग करते हुए अपनी अपनी कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण करते दिखाई दिऐ छात्र छात्राओं ने बताया कि आज हमें अच्छा महसूस हो रहा है एडमिशन के लिए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह वरिष्ठ अध्यापक नसीम अहमद, राजीव शर्मा, सहित अध्यापक गण मौजूद थे

वही प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने बताया शासन की गाइड लाइन के निर्देशों का पालन करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी वही सभी बच्चे मास्क लगाकर अवश्य आएं किसी भी छात्र छात्रा को पढ़ाई में कोई कठिनाई नजर आए या कोई परेशानी नजर आए तो वह छात्र छात्रा बेझिझक होकर अपनी परेशानी बता सकता है वही एडमिशन को लेकर प्रधानाचार्य ने कहा कि किसी भी छात्र छात्रा को एडमिशन को लेकर कोई परेशानी हो तो एक बार वह मुझसे जानकारी अवश्य ले लें। वही एडमिशन लगातार किए जा रहे हैं।


बदायूँ से ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा