मौदहा:घर से लापता युवक की नाले में डूबने से मौत
मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता
मौदहा हमीरपुर।गांव के निकट से बहने वाले नाले में डूबकर युवक की मौत होने से गांव में कोहराम मच गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।मृतक मानसिक तनाव से विक्षिप्त था।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी आशील अहमद(20)पुत्र अकील अहमद शनिवार शाम से घर से लापता हो गया था जिसकी परिजनों सहित मोहल्ले के लोगों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिला जिसके बाद परिजनों ने देररात कोतवाली पहुंच कर युवक की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन रविवार सुबह गांव के निकट से बहने वाले नाले में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अपने परिवार में चार भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था।घर में हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।