चोरों ने घर को निशाना बना सोने चांदी के जेवरात किए पार
मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता
सुमेरपुर,हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के स्टेशन रोड में शनिवार की रात्रि चोर एक घर में घुस गये और वहाँ से सोने चांदी के लाखो रुपए के जेवरात उठा ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 14 स्टेशन रोड निवासी संजय अवस्थी पुत्र शिवप्रसाद अवस्थी ने बताया कि शनिवार की रात्रि खाना खाने के बाद जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया तभी चोर घर में घुस आये और कमरे में रखे सोने चांदी के जेवरात जिसमें एक सोने की चैन,एक सोने की झुमकी, एक जोड़ा तोड़िया लेकर रफूचक्कर हो गये मकान मालिक जब सुबह जगा तो कमरे में बिखरे पड़े कपड़े देखे तो वह सन्न रह गया जब जेवरात देखे तो सब गायब मिले। मकान मालिक ने बताया कि जेवरात जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये होगी घटना की सूचना पुलिस के दी गयी। सूचना पाकर पुलिस व डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन में जुटी रही। आसपास लगे सी.सी.टीवी कैमरों से भी जानकारी हासिल की पुलिस का कहना है कि घटना की तहरीर मिलने के बाद चोरों की तलाश कर घटना का पर्दाफाश किया जायेगा। चोरी की इस घटना से स्टेशन रोड में रहने वाले निवासियो में भय व दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस की निक्रियता के चलते चोर उच्चको के हौसले बुलंद है और बिना खौफ के चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है।