Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा चोरों ने घर को निशाना बना सोने चांदी के जेवरात किए पार

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

चोरों ने घर को निशाना बना सोने चांदी के जेवरात किए पार

चोरों ने घर को निशाना बना सोने चांदी के जेवरात किए पार 

मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता 
 सुमेरपुर,हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के स्टेशन रोड में शनिवार की रात्रि चोर एक घर में घुस गये और वहाँ से सोने चांदी के लाखो रुपए के जेवरात उठा ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 14 स्टेशन रोड निवासी संजय अवस्थी पुत्र शिवप्रसाद अवस्थी ने बताया कि शनिवार की रात्रि खाना खाने के बाद जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया तभी चोर घर में घुस आये और कमरे में रखे सोने चांदी के जेवरात जिसमें एक सोने की चैन,एक सोने की झुमकी, एक जोड़ा तोड़िया लेकर रफूचक्कर हो गये मकान मालिक जब सुबह जगा तो कमरे में बिखरे पड़े कपड़े देखे तो वह सन्न रह गया जब जेवरात देखे तो सब गायब मिले। मकान मालिक ने बताया कि जेवरात जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये होगी घटना की सूचना पुलिस के दी गयी। सूचना पाकर पुलिस  व डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन में जुटी रही। आसपास लगे सी.सी.टीवी कैमरों से भी जानकारी हासिल की पुलिस का कहना है कि घटना की तहरीर मिलने के बाद चोरों की तलाश कर घटना का पर्दाफाश किया जायेगा। चोरी की इस घटना से स्टेशन रोड में रहने वाले निवासियो में भय व दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस की निक्रियता के चलते चोर उच्चको के हौसले बुलंद है और बिना खौफ के चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा