Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा गायत्री विद्या मंदिर कालेज के छात्र और केपी इण्टर कॉलेज की छात्रा का शानदार प्रदर्शन

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

गायत्री विद्या मंदिर कालेज के छात्र और केपी इण्टर कॉलेज की छात्रा का शानदार प्रदर्शन

गायत्री विद्या मंदिर कालेज के छात्र और केपी इण्टर कॉलेज की छात्रा का  शानदार प्रदर्शन 

सुमेरपुर । कस्बा सुमेरपुर में संचालित गायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अंश साहू ने जिले में दूसरा और प्रदेश में 10वा स्थान हासिल किया जबकि कामता प्रसाद प्रसाद इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी कुशवाहा ने जिले में सातवां स्थान पाकर कस्बे को गौरांवित किया है,
 गायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अंश साहू पुत्र महेश साहू ने हाई स्कूल में 96.5 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा तथा प्रदेश में 10 वा स्थान पाकर कालेज के साथ घर परिवार को गौरवान्वित किया है, केपी इंटर कालेज के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की कड़ी मेहनत से इस साल हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा पर दर्जनों छात्रों ने अच्छे नंबर से परीक्षा पास करके नाम रोशन किया है, हाई स्कूल एवं इंटर का परीक्षा फल लगभग शत-प्रतिशत रहा एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 90 प्रतिशत रहा। जिसमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट टॉपर बच्चों में खुशी पुत्र जगमोहन कुशवाहा 94:5 प्रतिशत,साक्षी तिवारी पुत्री ब्रह्म स्वरूप तिवारी 93,16 प्रतिशत,अनिकेत कुमार पुत्र उमेश कुमार गुप्ता 92,3 प्रतिशत, रागनी पुत्री राम भूषण 92 प्रतिशत,नेहा पुत्री राम प्रकाश 92 प्रतिशत इसी प्रकार इंटरमीडिएट छात्रों में साक्षी मिश्रा पुत्री सुशील मिश्रा 91% अंशु सोनी पुत्र राजेंद्र कुमार सोनी 87, 2% संस्कार साहू पुत्र राजेश कुमार साहू 84,2 प्रतिशत सुयस उपाध्याय पुत्र मनोज कुमार उपाध्याय 84% लक्ष्मी पुत्री अमर सिंह 84% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया । इस कार्यक्रम में आज विद्यालय के प्रबंधक राजेश शिवहरे एवं धीरू शिवहरे के द्वारा बच्चों को पुष्प माला पहनाकर लड्डू खिलाए गए आज इस खुशी के कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ प्रधानाचार्य एवं लोकेंद्र पाल पूरन कुशवाहा अनिरुद्ध रणधीर सिंह राकेश पाल सोहनी गुप्ता मुस्कान राहुल सविता शैलेश सिंह एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे। मधु महाराज इंटर कॉलेज सुमेरपुर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा स्वदेश बंधु पुत्र योगेश बंधु ने 86% शिखा गुप्ता पुत्री सीताराम गुप्ता ने 84 परसेंट तुझे पुत्र राम विशाल ने 83% अंक प्राप्त किए, इंटर में ध्रुव कुमार पुत्र अखिलेश सोनी ने 80 परसेंट अमन शिवहरे पुत्र रोशनलाल 79 परसेंट रंजीत कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ,कालेज के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी, स्वामी शिवानंद उत्तर माध्यमिक विद्यालय निशा देवी 88प्रतिशत शिवम धुरिया 85% यश कुमार 81% शुभम गुप्ता 70 परसेंट आकांक्षा सिंह 78% शेखर यादव 70% अंक पाकर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीता यादव उप प्रबंधक प्रेम शंकर यादव ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी,

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा