रिपोर्ट : मुकेश मिश्रा
वजीरगंज/बदायूँ (एम टी न्यूज) : विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही ग्राम वासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। पूरा मामला थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुर जिला बदायूँ का है। समस्त ग्रामवासी विद्युत विभाग की लापरवाही से परेशान हैं।ज्ञात हो समस्त गांव में 10 केवीए के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं परंतु प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर लगभग 30 से 40 केवीए का लोड है। इस वजह से आए दिन रोज प्रतिदिन ट्रांसफॉर्म फुकते रहते हैं। ग्राम वासियों ने विद्युत विभाग से भी कई बार शिकायत की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सांसद महोदय के लिए भी एक पत्र लिखा किंतु फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। समस्त ग्राम वासियों का कहना है कि गांव में बड़े ट्रांसफार्मर रख दिए जाएं जिससे उनकी समस्या का निदान हो सके कुछ ग्रामवासी यहां तक परेशान हैं कि 6 महीने से कुछ्र ट्रांसफार्मर फुके हुए हैं और अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।