Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा जिलाधिकारी एवं सी डी ओ की मौजूदगी मे इंडियन बैंकी अगुवाई में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन संपन्न हुआ

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी एवं सी डी ओ की मौजूदगी मे इंडियन बैंकी अगुवाई में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन संपन्न हुआ

 


बैंक क्रेडिट कार्ड विकास की मुख्य धुरी है जिलाधिकारी

बैंक से प्राप्त ऋण का सदुपयोग एवं समय से ऋण अदायगी करेंःसीडीओ



अशोक त्रिपाठी / वेद प्रकाश शुक्ल 

चित्रकूट ः11 अगस्त 2021 जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की उपस्थिति में भजन संध्या स्थल सीतापुर में इंडियन बैंक की अगुवाई में चित्रकूट जनपद के समस्त बैंकों द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए आज मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया कहा कि बैंक क्रेडिट विकास की मुख्य धुरी है मैं उम्मीद करता हूं कि इस वर्ष शासन की मंशा के अनुरूप जनपद वासियों को अधिक से अधिक ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर उनके जीवन में बदलाव लाने में सफल रहे उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक तथा सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों से कहा कि अपने अपने लक्ष्य के अनुरूप सभी पात्र लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बैंकों से प्राप्त ऋण का सदुपयोग व समय से ऋण को अदा करें और अपने कार्यों को संपादित कराकर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

इस अवसर पर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा बैंकर्स चेक भी उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, आरसीटी के डायरेक्टर तुलसीराम, सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा लाभार्थी मौजूद रहे।
 

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा