Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा सिसोलर थाना प्रभारी एवं तैनात दरोगा कल्बे अब्बास द्वारा गरीब बुजुर्ग को दिलाया न्याय

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

सिसोलर थाना प्रभारी एवं तैनात दरोगा कल्बे अब्बास द्वारा गरीब बुजुर्ग को दिलाया न्याय

सिसोलर थाना प्रभारी एवं तैनात दरोगा कल्बे अब्बास द्वारा गरीब बुजुर्ग को दिलाया न्याय

पुलिस का सराहनीय कदम देखकर आम जनमानस में चर्चा का विषय

पवन तिवारी हमीरपुर
हमीरपुर 2 जून सिसोलर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सिसोलर थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी एवं दरोगा कल्बे अब्बास गश्त के दौरान देखा कि एक बुजुर्ग चिलचिलाती धूप में सड़क पर बिना चप्पल पहने एवं फटे कपड़े पहने सड़क पर चल रहा था थानाध्यक्ष ने पूछा कहां जा रहे हो बुजुर्ग ने कहा थाना सिसोलर जा रहा हूं मेरे पुत्र बहुत परेशान कर रहे हैं तो थानाध्यक्ष ने मानवी यचेहरा दिखाते हुए बुजुर्गको अपनी गाड़ी में बैठा कर सर्वप्रथम पैरों में जूतों को पहनाते हुए एवं दरोगा कल्बे अब्बास द्वारा तत्काल बुजुर्गों कपड़ों की व्यवस्था करते हुए भोजन कराया और अपनी गाड़ी में बैठा कर उसके गांव ले जाकर बुजुर्गों न्याय दिलाया बुजुर्ग ने पुलिस का मानवीय चेहरा देखते हुए आंसू छलक उठे यह चर्चा क्षेत्र में आम जनमानस के द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्यसामने आया और लोगों में चर्चा का विषय बना आम जनमानस के कई संभ्रांत व्यक्तियों ने बताया कि कल्बे अब्बास दरोगा द्वारा बहुत ही अच्छे कार्य किए जाते हैं गरीबों की हमेशा मदद करते हैं जब से यह हमारे सिसोलर क्षेत्र में आए तो आम जनमानस को थाने के चक्कर लगाने के बजाय तत्काल न्याय मिला और अपराधियों के भय से सिसोलर क्षेत्र छोड़कर बाहर चले जाते हैं

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा