सिसोलर थाना प्रभारी एवं तैनात दरोगा कल्बे अब्बास द्वारा गरीब बुजुर्ग को दिलाया न्याय
पुलिस का सराहनीय कदम देखकर आम जनमानस में चर्चा का विषय
पवन तिवारी हमीरपुर
हमीरपुर 2 जून सिसोलर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सिसोलर थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी एवं दरोगा कल्बे अब्बास गश्त के दौरान देखा कि एक बुजुर्ग चिलचिलाती धूप में सड़क पर बिना चप्पल पहने एवं फटे कपड़े पहने सड़क पर चल रहा था थानाध्यक्ष ने पूछा कहां जा रहे हो बुजुर्ग ने कहा थाना सिसोलर जा रहा हूं मेरे पुत्र बहुत परेशान कर रहे हैं तो थानाध्यक्ष ने मानवी यचेहरा दिखाते हुए बुजुर्गको अपनी गाड़ी में बैठा कर सर्वप्रथम पैरों में जूतों को पहनाते हुए एवं दरोगा कल्बे अब्बास द्वारा तत्काल बुजुर्गों कपड़ों की व्यवस्था करते हुए भोजन कराया और अपनी गाड़ी में बैठा कर उसके गांव ले जाकर बुजुर्गों न्याय दिलाया बुजुर्ग ने पुलिस का मानवीय चेहरा देखते हुए आंसू छलक उठे यह चर्चा क्षेत्र में आम जनमानस के द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्यसामने आया और लोगों में चर्चा का विषय बना आम जनमानस के कई संभ्रांत व्यक्तियों ने बताया कि कल्बे अब्बास दरोगा द्वारा बहुत ही अच्छे कार्य किए जाते हैं गरीबों की हमेशा मदद करते हैं जब से यह हमारे सिसोलर क्षेत्र में आए तो आम जनमानस को थाने के चक्कर लगाने के बजाय तत्काल न्याय मिला और अपराधियों के भय से सिसोलर क्षेत्र छोड़कर बाहर चले जाते हैं