Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा किसान आन्दोलन से घबरा कर किसानों की हत्या पर उतर आयी है सरकार : जितेंद्र यादव

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

किसान आन्दोलन से घबरा कर किसानों की हत्या पर उतर आयी है सरकार : जितेंद्र यादव

 

बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बदायूँ (एम टी न्यूज) : राष्ट्रीय लोक दल जनपद बदायूँ द्वारा राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी में हुई किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर रौदने की अमानवीय घटना के विरोध में प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित एक ज्ञापन देना था लेकिन प्रशासन के इशारे पर जिला कार्यालय पर ही राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा नजरबंद कर दिया गया फिर मौके पर ही सीओ सीटी ने आकर स्वयं ज्ञापन लिया।



जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि दोषियों पर 302 आई०पी०सी० की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए। यह कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश है दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए, सरकार किसान आन्दोलन से घबरा गई हैं अब बो किसानों की हत्या पर उतर आयी है जो कृषि प्रधान देश की सरकार को शर्म की बात है पूरा देश देख रहा है सरकार कैसे कैसे कृत्य कर रही हैं किसान आन्दोलन खत्म करने के लिए प्रदेश में अघोषित आपातकाल है।


 युवा राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकारें तानाशाही कर रहे हैं एक तरफ मुख्यमंत्री योगी कहते है कि भाजपा शासन में गुण्डे UP छोड़ दिए हैं मगर आये दिन हो रहे जघन्य अपराधों से जाहिर होता है कि गुण्डे खुद सरकार चला रहे हैं। गुण्डे सत्ता में ऊंची-ऊंची कुर्सियों पर काबिज हैं। लखीमपुर की घटना सरकारी गुण्डागर्दी का एक जीता-जागता ताजा उदाहरण है। प्रदेश में तालिवानी शासन चल रहा है गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टैनी को तत्काल बर्खास्त करने तथा कत्ल के दोषी उसके बेटे व उनके पालतू गुण्डों पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करके गिरफ्तार करना चाहिए और शहीद किसानों को एक करोड़ व घायलों को पचास लाख की मदद करनी चाहिए, राष्ट्रीय लोकदल हर तरह से किसानों के साथ खड़ी है।


इस मौके पर युवा रालोद के जिलाध्यक्ष योगेश यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लता पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ जुलफिकार अली, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष चौधरी प्रमोद यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आर्येंद्र सिंह फौजी, जिला महासचिव डाॅ हरिनन्दन सिंह पटेल, युवा जिला प्रभारी अनिल यादव एड०, गौरव कुमार सिंह, विपिन यादव, योगेश यादव, रनवीर सिंह, गोपाल शर्मा, वीरेश यादव, विपिन सिंह मो० शकील वक्शी, विशेष यादव, सोमेंद्र सिंह, अनुपमा यादव, गोपाल आदि मौजूद रहे।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा