एक ही समय में दोनों जगह रहा उपस्थित।
डिग्री के साथ ही प्राप्त किए वेतन और भत्ते
बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बदायूँ : वकालत की पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य विभाग अमरोहा में टीबी व एचआईवी सुपरवाइजर की संविदा पर नौकरी करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की गई है। आरोपित की कालेज और विभागीय कार्यालय में बराबर उपस्थिति लगती रही।
क्षयरोग कार्यालय अमरोहा में प्रदीप कुमार टीबी व एचआईवी सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि प्रदीप कुमार ने बदायूं के बांके बिहारी लॉ कालेज में 27 जुलाई 2013 को प्रवेश लिया था। नियमित पढ़ाई करने के बावजूद पांच मई 2015 को क्षयरोग विभाग में संविदा की नौकरी शुरू कर दी। आरोप है कि संविदा कर्मी की कालेज व विभाग में भी नियमित बराबर हाजिरी लगती रही। विभागीय अधिकारियों की मेहरबानी से मानदेय भी निकलता रहा। संविदा कर्मी ने वर्ष 2016 में विधि की पढ़ाई पूरी कर ली। वकालत का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। संजीव कुमार ने शिकायती पत्र में कहा कि कालेज व विभाग से मांगी गई आरटीआई में इसका पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने डीएम अमरोहा से संविदा कर्मी की सेवा समाप्त कर मानदेय की ब्याज समेत रिकवरी कराने के साथ कार्रवाई की मांग की है।
बदायूँ से ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट