Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा आरसी जारी कर पुराने बकायेदारों से करें वसूली : डीएम Mandakini Times

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

आरसी जारी कर पुराने बकायेदारों से करें वसूली : डीएम Mandakini Times

बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बदायूँ (एम टी न्यूज) : डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए, जहां समस्त प्रकार की कंपटीशन एवं परीक्षाओं की तैयारियों की किताबें उपलब्ध रहें। सभी जगह पुस्तक दान कार्यक्रम चलाकर किताबें एकत्रित कर उन्हें पुस्तकालय में रखवाएं, जिससे निर्धन विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी करने में आसानी हो सके।


बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया व नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य तथा विकास कार्यों के सेंशन के संबंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने दिए निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। कूड़ा घर विलोपित कर तारकशी करके वहां पौधारोपण किया जाए साथ ही वहां कूड़ा ना डालने का संदेश भी लिखवा दिया जाए। कूड़े को कूड़ा घर में ही डलवाया जाए इधर उधर कूड़ा नहीं पढ़ना चाहिए। आवश्यक स्थानों पर कूड़ेदान रखवा जाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रकार की राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए जल एवं गृह कर समय से वसूले जाए। पुराने बकायेदारों आरसी जारी कर उनसे वसूली की जाए। क्षेत्रों में वसूली के लिए प्रतिदिन भेजी जाएं। बकायेदारों को सूचित करने के लिए एसएमएस क्रियाशील की जाए जिससे बकायेदारों को बकाए के संबंध में समय से जानकारी उपलब्ध हो सके। मुख्य दीवारों पर जागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग कराई जाए। पथ, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाए, चैराहों का सौंदर्यीकरण किया जाए। स्वीकृत किए जा रहे निर्माण कार्यों की टेंडर प्रक्रिया समय से पूर्ण की जाए। समस्त प्रकार के कार्य मानक के अनुसार एवं गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराए जाएं। किसी भी कार्य में कोई लापरवाही ना होने पाए।


बदायूँ से  मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा