इस्लामनगर (एम टी न्यूज) : थाना क्षेत्र गांव किसेरा इवदुल्लानगर के रहने वाले हरज्ञान पुत्र रामलाल शाक्य आयु लगभग 25 वर्ष बीते रविवार शाम 5 बजे बाइक द्वारा इस्लामनगर से अपने गांव किसेरा जा रहा था जैसे ही सवगा रसूलपुर और इस्लामनगर के बीच जारत के नजदीक पहुंचा तभी अवारा सांड ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक नीचे गिर गया जिसके बाद सांड ने युवक को खूब घसीटा और उठा उठा कर पटका किसी राहगीरों ने रुककर बड़ी मुश्किल से सांड से युवक को बचाया जब तक युवक बेहोश हो गया और सांड की पिटाई से युवक के सिर व गर्दन एवं पेट में गंभीर चोटे आई थी।
घटना स्थल से युवक को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी रुदायन भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन युवक को इस्लामनगर निजी डॉक्टर के यहां ले गए इस्लामनगर में भी युवक का उपचार हुआ उसके बाद युवक की हालत में सुधार ना होने पर परिजन गंभीर हालत में युवक को चंदौसी ले गए जहां डॉक्टरों ने देख कर मुरादाबाद ले जाने की सलाह दी उसके बाद परिजन युवक को मुरादाबाद निजी अस्पताल ले गए जहां युवक का 4 दिन इलाज होने के बाद युवक ने मुरादाबाद के हॉस्पिटल में दम तोड दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक युवक की पांच साल पहले शादी हुई थी युवक के तीन लड़के है। फिलहाल युवक का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया है।
बदायूँ से मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट