Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा चली गई परधानी, अब कर लेओ PWD की बेईमानी, भूतों ने प्रशासन को दिखाया ठेंगा

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

चली गई परधानी, अब कर लेओ PWD की बेईमानी, भूतों ने प्रशासन को दिखाया ठेंगा

चली गई परधानी, अब कर लेओ PWD की बेईमानी, भूतों ने प्रशासन को दिखाया ठेंगा

रिपोर्ट:–मुकेश मिश्रा
बदायूँ (एम टी न्यूज) : पूरा मामला म्याऊँ उसहैत मार्ग स्थित रिजोला-मिर्जापुर चौराहे का है। जिसमें पी.डब्ल्यू.डी. विभाग से परमीशन लिये बिना भसुन्दरा व मिर्जापुर अतिराज के दोनों भूतपूर्व प्रधानों द्वारा अवैध दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत उपजिला अधिकारी दातागंज व अधिशाशी अभियन्ता बदायूं को भसुंदरा निवासी जलाल उद्दीन व हिसामुद्दीन द्वारा की गई है। 

इन लोगों का कहना है कि हम लोगों ने यही जगह लगभग बीस वर्ष पूर्व खरीदी थी और निर्माण कार्य करबाना शुरू किया था कि पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा हमारे निर्माण कार्य को यह बताकर रूकवा दिया था कि पहले आपको इसकी विभाग से परमीशन लेनी पड़ेगी नहीं तो आप इसका निर्माण नहीं करा सकते। उधर विभाग का कहना था कि सडक़ किनारे कोई भी निर्माण हमारी बिना परमीशन के नहीं हो सकता।

बताते चलें कि अब यह वही जगह है जिसमें भूतपूर्व दोनों ग्राम प्रधान भसुन्दरा व मिर्जापुर अतिराज के दुकानों का निर्माण कार्य करा रहे है। जब कि, जब तक इनका कार्यकाल रहा तब तक इस विवादित जगह पर भूतपूर्व प्रधान ने निर्माण कार्य तो दूर की वात उस तरफ पलट कर भी नहीं देखा था। अब प्रधानी चले जाने के बाद अवैध जगह को बनाने का ख्याल इनके मन मे कैसे आया।

सोंचने बाली बात यह कि जब यह जगह बीस वर्ष पूर्व विभाग ने अवैध बताकर हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया था। तो यह जगह अब बिना विभाग से परमीशन लिये, वैद्य कैसे हो सकती है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पी.डब्ल्यू.डी. विभाग ने जगह रोकने के लिये, निर्माण कार्य करा रहे दोनों भूतपूर्व प्रधानों को नोटिश जारी कर दिये। एक नोटिश पुलिस को लिखकर भेज दिया कि परमीशन लिये बिना किसी भी प्रकार का इस जगह पर निर्माण न कराया जाये। 

मजे की बात तो यह है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी उस जगह पर निर्माण व मिट्टी भराव का कार्य चल रहा है। अब देखना यह होगा कि, क्या इन लोगों को पी.डब्ल्यू.डी. विभाग की कोई परवाह ही नहीं है। या कि विभाग के कर्मचारियों से कोई सांठगांठ हो गई है या फिर अभी तक प्रधानी का नशा नहीं उतरा है।

अब देखना यह होगा कि विभाग इस जगह को रोकने में सक्षम हो पाता है या नहीं। इसके बाद प्रशासन अवैध निर्माण कार्य करने वाले भूतपूर्व प्रधानों पर कार्यवाई करता है या नहीं।

फिलहाल में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के आला अधिकारियों ने संबंधित थाना क्षेत्र को सूचित कर अबैध कार्य का निर्माण रुकवा दिया है।


एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा