Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा मतगणना का जायजा लेने पहुंचीं एडीएम ऋतु पुनिया

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

मतगणना का जायजा लेने पहुंचीं एडीएम ऋतु पुनिया

मंदाकिनी टाइम्स डिजिटल न्यूज

बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बदायूँ (एम टी न्यूज) :  जनपद में रिक्त पदों के लिए आयोजित किए गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जून 2021 की मतगणना का अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया ने जायजा लिया। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए, साथ ही निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखा जाए।

जनपद में रिक्त पदों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जून 2021 के अन्तर्गत नौ विकासखंडों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों की गिनती का कार्य मतगणना के दौरान किया गया। परिणाम आने के बाद कोई भी उम्मीदवार विजय जुलूस नहीं निकाले, इसके लिए प्रशासन ने पहले ही निर्देश दे रखे थे कि किसी ने विजयी जुलूस निकाला तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रत्येक मतगणना स्थल पर मतगणना देखने के लिए अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं को फोटोयुक्त पहचान-पत्र देखकर ही उन्हें प्रवेश दिया गया। सुबह आठ बजे से मतगणना स्थल पर सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य किया गया। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गई। एडीएम प्रशासन ने मतगणना का जायजा लिया। कई टेबलों पर चल रहे वोटों की गिनती के कार्य को देखकर कहा कि पूरी सावधानी के साथ मतगणना की जाए। किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निष्पक्षता होनी ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। उन्होने निर्देश दिए कि मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्र न होने दें। कोविड-19 महामारी के बचाव के मद्देनजर रखते हुए मतगणना सम्पन्न कराई जाए। समय-समय पर सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर चलता रहे।


रिपोर्ट मुकेश मिश्रा

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा