मंदाकिनी टाइम्स डिजिटल न्यूज
बदायूँ/उत्तरप्रदेश
हादसा सोमवार शाम लगभग पांच बजे का है जहां हरनाथपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र चोखेलाल की भैंस तालाब मेऔ नहाने के लिए गई थी वहीं पास में लगे ट्रांसफार्मर से तालाब में करंट आ रहा था जिसने। एक भैंस को अपनी चपेट में ले लिया तभी भैंस को तड़पता देख ओमप्रकाश ने भैंस की सांकर को पकड़ कर हटाना चाहा लेकिन दौड़ रहे करंट ने उनको भी अपनी चपेट में ले लिया। जहां उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उनको बचा लिया । जिससे वह बाल बाल बच गये।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने इसकी सूचना बिजली विभाग कुंवरगांव बिजली घर को दे दी । जहां मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उधर की सप्लाई को काट दिया ।ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन इस तरह के हादसे बिजली विभाग की लापरवाही के कारण होते रहते हैं लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगती शायद बिजली विभाग किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहा है।
रिपोर्ट मुकेश मिश्रा