Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्तियाँ किन तिथियों में होंगी, देखें

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्तियाँ किन तिथियों में होंगी, देखें

मंदाकिनी टाइम्स डिजिटल न्यूज 

बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बदायूँ (एम टी न्यूज) : मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के निर्देशानुसार एवं जिला सेवा योजन कार्यालय के सहयोग एस०आई०एस० इंडिया लि० देहरादून के माध्यम से सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक ब्लाक पर विभिन्न तिथियों में कैम्प लगाकर मानक के अनुसार बेरोजगार एवं प्रवासी युवकों की भर्ती की जाएंगी। एस०आई०एस० इंडिया लि० देहरादून के भर्ती अधिकारी आशीष पाण्डेय ने बताया की सुरक्षा जवान हेतु उंचाई 168 से०मी०, आयु 21 से 37 वर्ष, बजन 56 कि०ग्रा० न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल पास निर्धारित की गई है, जबकि सुपरवाईजर के लिए बारहवी पास व कंप्यूटर होना अनिवार्य है। आयु 21 से 35 वर्ष तथा उंचाई 170 से०मी० आवश्यक है। इस भर्ती में कोई भी बेरोजगार युवक ब्लाक में प्रातः 10 बजे से पहुंचकर भर्ती में शामिल हो सकता है।

16-06-2021 को अम्बियापुर व् आसफपुर ब्लाक, 17-06-2021  को बिसौली व् दहगवां ब्लाक, 18-06-2021 को इस्लामनगर व् जगत ब्लाक, 19-06-2021 को मियाऊ व् कादरचैक, 21-06-2021 को सलारपुर और समरेर ब्लाक, 22-06-2021 को उझानी व् दातागंज ब्लाक, 23-06-2021 को उसावां व वजीरगंज ब्लाक तथा 24-06-2021 को सहसवान ब्लाक पर भर्ती के लिए तिथियाँ निर्धारित की गई हैं। वेतनमान सुरक्षा जवान 11000 से 13000 रुपए तथा सुपरवाईजर 13000 से 15000 रुपए प्रति माह के साथ अन्य सुविधायें 65 वर्ष तक स्थाई नियुक्ति के साथ-साथ पी०एफ०, ग्रेजुटी पेंशन, बोनस, प्रमोशन, प्रत्येक वर्ष वेतन में वृद्धि, मेडिकल सुविधा के साथ औधोगिक क्षेत्र में पद स्थापित किया जाएगा। आवेदकों को अपने एक फोटो, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति एवं पंजीयन शुल्क 350/- के साथ निर्धारित तिथियों में ब्लाक में उपस्थित हो। अधिक जानकारी के लिए 7456026599, 8954327069, 8318020726 पर संपर्क कर सकते हैं।


रिपोर्ट मुकेश मिश्रा

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा