आइए रक्तदान करें, आपका रक्त बचाएगा दूसरों की जान खुद आयें, दूसरों को भी लायें
बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बदायूँ (एम टी न्यूज) :
"शिविर में खुद आये और दूसरों को लाये" रक्तदान महादान है यह आप जानते हैं। कोरोना काल मे रक्त व उसके प्लाज्मा जैसे अवयव के लिए मारामारी हम देख ही चुके हैं। अब स्थिति सामान्य हुई है तो भी रोगियों व हादसों में घायल होने वाले लोगों के लिए रक्त की जरूरत है।
हमेशा की तरह अमर उजाला फाउंडेशन इस बार भी इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। रक्तदान दिवस पर 14 जून सोमवार को सुबह नौ बजे से जिला अस्पताल बदायूँ के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए शिविर लगाया जाएगा। आप से अपील है कि रक्तदान के रूप में महादान जैसा पुनीत कार्य करें। दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर शिविर में लाने की पहल कर रहे है।
रिपोर्ट मुकेश मिश्रा