Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा 14 जून को जिलाअस्पताल में अमर उजाला व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से लगाएगा रक्तदान शिविर,

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

14 जून को जिलाअस्पताल में अमर उजाला व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से लगाएगा रक्तदान शिविर,

 



आइए रक्तदान करें, आपका रक्त बचाएगा दूसरों की जान खुद आयें, दूसरों को भी लायें


बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बदायूँ (एम टी न्यूज) : 

"शिविर में खुद आये और दूसरों को लाये" रक्तदान महादान है यह आप जानते हैं। कोरोना काल मे रक्त व उसके प्लाज्मा जैसे अवयव के लिए मारामारी हम देख ही चुके हैं। अब स्थिति सामान्य हुई है तो भी रोगियों व हादसों में घायल होने वाले लोगों के लिए रक्त की जरूरत है।


हमेशा की तरह अमर उजाला फाउंडेशन इस बार भी इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। रक्तदान दिवस पर 14 जून सोमवार को सुबह नौ बजे से जिला अस्पताल बदायूँ के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए शिविर लगाया जाएगा। आप से अपील है कि रक्तदान के रूप में महादान जैसा पुनीत कार्य करें। दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर शिविर में लाने की पहल कर रहे है।

रिपोर्ट मुकेश मिश्रा

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा