रिपोर्ट:–मुकेश मिश्रा
ककराला/बदायूँं(एम टी न्यूज) ब्लॉक म्याऊं के ग्राम पंचायत गौरामई के नवनिर्वाचित प्रधान दिलशाद खां ने मन की भावनाएं व्यक्त कर ग्रामीणों को गांव के नवीन विकास के साथ ही अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का भरोसा दिलाया । इसी दौरान 7सामाजवादी पार्टी के युवा नेता शशांक यादव ने नवनिर्वाचित प्रधान दिलशाद के गले में माला डाल कर जीत की बधाई दी । और उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में सामाजवादी पार्टी आपके साथ खड़ी रहेगी । और कांधे से कांधा मिलाकर चलने की बात कही । इसी दौरान नवनिर्वाचित प्रधान ने ग्राम पंचायत के गरीब पात्र परिवारों को आवास, विधवा महिलाओं व बुजुर्गों को पेंशन दिलाने की बात कहने के साथ ही ग्राम पंचायत में ज्यादा से ज्यादा विकास योजनाएं लाकर एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का तथा सभी ग्राम वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया । ग्राम पंचायत गौरामई वासियों को अपने नए प्रधान दिलशाद पर काफ़ी भरोसा और विश्वास है। अब देखना यह है कि नवनिर्वाचित प्रधान दिलशाद उन सभी विकास रूपी योजनाओं को किस योजनाबद्ध तरीके से धरातल पर उतारने का कार्य करते हैं । इस मौके पर सामाजवादी के युवा नेता शशांक यादव और वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खां राजपूत व पप्पू,इरफान अली,शुऐब,गोविन्द यादव,नसीम खां, शाहनूर आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट मुकेश मिश्रा