Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम राज्यसभा सांसद को दिया 7 सूत्रीय ज्ञापन

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम राज्यसभा सांसद को दिया 7 सूत्रीय ज्ञापन

रिपोर्ट:–मुकेश मिश्रा

उझानी/बदायूँं (एम टी न्यूज) : पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष अभिनव सक्सेना के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम 7 सूत्रीय ज्ञापन राज्य सभा सांसद श्री बी एल वर्मा जी को उनके आवास पर दिया ।
ज्ञापन में कमर्शियल लोन पर 6 माह की किश्त को आगे बढ़ाने व बैंक का 6 माह का व्याज मुफ्त किया जाए ।
करोना से व्यापारी की मृत्यु होने पर जी एस टी पंजीकृत व्यापारियों को 20 लाख ₹ का मुआवजा देने का श्रम व या किसी अन्य विभाग में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख ₹ तथा अपंजीकृत व्यापारियों को 5 लाख ₹ का मुआवजा दिलाया जाए ।
दुकानों का शोरूम में 2 किलो वाट, 5 किलो वाट व 10 किलोवाट तक के दुकानदारों और व्यापारियों पर बिजली की न्यूनतम फिक्स चार्ज से 6 महा की पूर्ण छूट देने और बंद अवधि पर बिजली बिल माफ किया जाए।
व्यापारियों व उनके परिजनों को वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर लगाई जाए ।
व्यापारी समूह योजना आरंभ कर 3000 ₹ प्रति माह व्यापारी के लिए सहायता राशि दी जाए।
प्रदेश के व्यापारी वर्ग के लिए विशेष सुविधा सहित राहत पैकेज की घोषणा की जाए ! इस अवसर पर उदित कुमार वार्ष्णेय, साजिद रॉयल, विनीत कुमार जैन, ताहिर कादरी, अजय कुमार अग्रवाल ,अब्दुल अफजल शाह, कासिम,सुमित अग्रवाल ,शादाब हवीब कादरी आदि व्यापारी गण मौजूद थे।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा