जरिया पुलिस ने 23 चोरी की बैटरी सहित तीन आरोपी किए गिरफ्तार
⭕हमीरपुर।राहुल द्विवेदी पुत्र रविन्द्र कुमार द्विवेदी निवासी मोहल्ला वासुदेव थाना चरखारी जनपद महोबा द्वारा थाना जरिया में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 3 व 4 अप्रैल 2023 की रात्रि में इण्डस टावर सरीला में लगी 24 बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। उपरोक्त सूचना के आधार पर जरिया पुलिस ने धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। क्षेत्राधिकारी सरीला के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जरिया पुलिस द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना से संबंधित तीन अभियुक्त रोहित पुत्र चन्द्रशेखर निवासी मोहल्ला मांझखोर कस्बा सरीला थाना जरिया, रोहित पुत्र विश्वनाथ निवासी मोहल्ला कांशीराम कालोनी सरीला थाना जरिया व अशोक कुमार पुत्र रामकिशुन ताम्रकार निवासी तमराईलेन चौबट्टा कस्बा राठ थाना राठ को छिबौली तिराहे से राठ रोड पर एक रिक्शे मे कुल 23 काले रंग की बैट्ररी जिसपर एक्साइडो, इंडस टॉवर्स के साथ गिरफ्तार किया गया।बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि करते हुये उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा गया।