Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा सृजन ने बांटा एक सैकड़ा छात्रों को राशन

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

सृजन ने बांटा एक सैकड़ा छात्रों को राशन

सृजन ने बांटा एक सैकड़ा छात्रों को राशन

संवाददाता हमीरपुर:-पवन तिवारी
फोटो- राशन देते ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक सिंह व सृजन के शिवांक🖕

राठ, हमीरपुर। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र में काम करने वाली सामाजिक संस्था  सृजन एक सोच द्वारा विकासखंड गोहांड के इटायल गांव में एक सैकड़ा छात्र छात्राओं को सरकारी विद्यालय में राशन किटों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक राजपूत ने संस्था के वालिंटियर्स के साथ छात्र छात्राओं को जोमैटो फीडिंग इंडिया की तरफ से भेजी गईं राशन किट वितरित की। राशन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
प्रधान प्रतिनिधि आलोक राजपूत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा क्षेत्र के तमाम गांवों में शिक्षा स्वास्थ्य के लिए तमाम कार्य किये जा रहे हैं। जो प्रशंसनीय है। संस्था द्वारा जो राशन वितरण का काम लगातार क्षेत्र में किया जा रहा है जिससे बच्चों में स्कूल आने की ललक बढ़ेगी।कहा संस्था द्वारा जो काम किया जा रहा है वो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे संस्था के लोगों के साथ मिलकर गांव में शिक्षा को लेकर तमाम काम सम्पन्न कराएंगे। मीडिया हेड शिवांक श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र के दस हजार छात्र छात्राओं को राशन मुहैया करायें। इस दौरान आदित्य, राजनंदनी, शालिनी तिवारी, गौरव दीक्षित, नैंसी सक्सेना, आकाश, राजा, निर्मल, अजय, मनीष कुमार व अध्यापक राघवेंद्र आदि मौजूद रहे।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा