सरकारी पोर्टल से 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता
हमीरपुर। साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद हमीरपुर में उप-जिलाधिकारी सदर, हमीरपुर द्वारा दी गई तहरीर के माध्यम से बताया गया कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए वितरित किए जाने वाले सरकारी धनराशि को किसी अज्ञात द्वारा सरकारी ऑनलाइन पोर्टल में अनाधिकृत रुप से लॉगिन कर धोखाधड़ी कर उक्त धनराशि को आहरित कर लिया गया । इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाना, जनपद हमीरपुर में मु0अ0सं0 18/2024 धारा 419/409 भा0द0सं0 व 66/66डी/72/72ए आई0टी0 में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
मामले में के एसपी के द्वारा साइबर क्राइम थाना पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम गठित कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
विवेचना के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर अनिल विश्वकर्मा पुत्र भुल्लर निवासी नरकटहा थाना नौतनवा, जनपद महाराजगंज का नाम प्रकाश में आया । जिसके द्वारा अनाधिकृत रुप से सरकारी पोर्टल पर लॉगिन कर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए वितरित किए जाने वाले सरकारी धनराशि लगभग रु0 15 लाख की धोखाधड़ी की गई ।
पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी विनोद पुत्र रामनयन निवासी चहेरीटोला थाना कोतवाली नगर जनपद महाराजगंज के साथ सी0एच0सी0 (जनसेवा केन्द्र) में काम करता है तथा सुनियोजित तरीके से अपने साथी के साथ मिलकर जनपद हमीरपुर सदर तहसील की ओलावृष्टि राहत प्रणाली में लॉगिन किया और किसानों के खाता नंबर बदलकर ऐसे बैंक खाता नंबरों को फीड किया गया जिससे सरकारी धन को इन खातों में स्थानांतरित किया जा सके और इस प्रकार, सरकार के द्वारा दिए जाने वाले लाभ को धोखाधड़ी के माध्यम से हासिल किया गया । बदले गए खाता संख्या में ऐसे खाता संख्या जोडे गए जिसमें अभियुक्तगण को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिल सके । अभियुक्त अनिल विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस धोखाधड़ी के पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है, वांछित अभियुक्त विनोद पुत्र रामनयन और अन्य संभावित अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । विवेचना के क्रम में साक्ष्यों और जांच के निष्कर्षों के आधार पर अभियुक्त अनिल विश्वकर्मा को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।