Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा ब्लाक प्रमुख सुमेरपुर जय नारायण सिंह यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा का किया औचक निरीक्षण

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

ब्लाक प्रमुख सुमेरपुर जय नारायण सिंह यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा का किया औचक निरीक्षण

ब्लाक प्रमुख सुमेरपुर जय नारायण सिंह यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा का किया औचक निरीक्षण



निरीक्षण के दौरान एमडीएम एवं शिक्षा व्यवस्था को देखा

हमीरपुर| ब्लाक प्रमुख सुमेरपुर विकासखंड सुमेरपुर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा का औचक निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान एमडीएम एवं शिक्षा व्यवस्था के बारे में बच्चों से जानकारी ली| विद्यालय के कक्ष में जाकर बच्चों से कुछ सवाल एवं संस्कृत के प्रश्न बच्चों से पूछा सभी बालक बालिकाओं ने संतोषजनक प्रश्नों के उत्तर दिए| ब्लाक प्रमुख जयनारायण ने बताया कि जिस प्रकार से मुंडेरा गांव में शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है उसी प्रकार सभी विद्यालयों में शिक्षकों को मेहनत एवं लगन से बच्चों को पढ़ाना चाहिए| उन्होंने एमडीएम के बारे में भी बच्चों से जानकारियां ली तो उन्होंने बताया कि भोजन अच्छे तरीके से एवं मीनू के अनुसार बनाया जाता है| सभी बच्चे संतुष्ट दिखे ब्लाक प्रमुख भी शिक्षकों को इसी प्रकार से पढ़ाने की अपील की| उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वह अच्छे से अच्छे नंबर परीक्षा में लाएं और लगन से पढ़ाई में जुट जाएं| उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य के नागरिक हैं| उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आभूषण है | शिक्षा से एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सकता है | इसलिए सभी बच्चे अच्छे ढंग से शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प लें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें | उन्होंने कहा कि इन्हीं बच्चों में से कुछ बच्चे आईएएस होते हैं | और कुछ बच्चे पीसीएस होते हैं | कुछ अधिवक्ता होते हैं| कुछ डॉ एवं कुछ इंजीनियर होते हैं | तो आप लोगों को अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है और शिक्षा अच्छे से ग्रहण करने का संकल्प लें | इन्हीं शब्दों के साथ भारत माता की जय वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए अपनी वाणी को ब्लॉक प्रमुख ने विराम दिया |

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा