बीते कई वर्षों से लगातार धर्मनगरी चित्रकूट से ही हनुमान जी का अनादर हो रहा है , हनुमान छायाचित्र का उपयोग कर आस्था के साथ खिलवाड़ करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही। यूं तो ईश्वर की प्रतिमाओं को धार्मिक, विश्वास, आदर्श लिए के उपयोग किया जाता है मगर यहां धर्मनगरी में ही हनुमान प्रतिमा का उपयोग बुराइयों के लिए किया जा रहा है। चित्रकूट शंकर बाजार में में० संगम लाल अश्विनी कुमार द्वारा लगातार कई वर्षों से हनुमान जी के चिन्ह का दुरुपयोग किया जा रहा है । शंकर बाजार कर्वी से बिकने वाली तंबाकू श्री पवन छाप तम्बाकू ने हजारों धार्मिक लोगों की आस्था को प्रभावित किया।
प्रायः यह देखने में आया है कि तंबाकू के पैकेट के दुरुपयोग हो रहे हैं नालियों में गंदे स्थान पर तंबाकू के पैकेट फेंके जाते हैं जिसमें हनुमान जी की छोटी सी प्रतिमा स्वरूप छाया चित्र अंकित है जिस कारण से चित्रकूट मऊ तहसील अंतर्गत समाजसेवियों ने हुंकार भरी है ।
अगर जल्द ही पैकेट से हनुमान चित्र नहीं हटाया गया तो आगामी चुनाव के बाद इसको लेकर के इसका विरोध करेंगे।