बदायूँ (एम टी न्यूज) : मीरा चौकी स्थित श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वक्ताओं ने मेधावी छात्र छात्राओं से देश व समाज के हित के लिए कार्य करने को कहा कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि राम किशोर श्रीवास्तव( प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति. ब्रज प्रांत). डॉक्टर सुरेंद्र माहेश्वरी नगर संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं .मनीष सिंघल. मंत्री नवनीत, प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष, सर्वेश पाठक, कोषाध्यक्ष, मदनलाल राजपूत, सह मंत्री, राम प्रकाश कार्यालय प्रमुख, बाल कल्याण समिति बदायूं ने दीप प्रज्वलन कर किया किया।
श्री श्रीवास्तव ने कहा, आप अपनी प्रतिभा को देश व समाज के गौरव के लिए कार्य करें। परिश्रम व्यक्ति सबसे बड़ा आभूषण है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने बताया, विद्यालय में हाई स्कूल परीक्षा में 221 छात्र पंजीकृत थे।जिनमें 220 उत्तीर्ण एवं 1 छात्र प्रोत्तीर्ण घोषित किया गया।इंटरमीडिएट मैं 146 पंजीकृत छात्रों में से 145 उत्तीर्ण तथा एक छात्र प्रोत्तीर्ण घोषित किया गया.80% से ऊपर सभी मेधावी छात्रों का आगंतुक अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया।अतिथि परिचय कालिका प्रसाद गंगवार ने तथा धन्यवाद आभार व्यवस्थापक ओम प्रकाश वैश्य ने किया।इस मौके पर राजकुमार सिंह सेंगर, कमलेश कुमार. अशोक कुमार, अयोध्या प्रसाद गंगवार, अनुज पटेल, दीक्षा, रुचि माहेश्वरी, ज्योति गुप्ता, दिनेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
