रिपोर्ट:–आत्माराम त्रिपाठी
सभी जिला अधिकारी अपने एसडीएम , क्षेत्राधिकारी पुलिसत,हसीलदार ,थानेदार को लगा कर यह सुनिश्चित कर लें कि व्यापारियों के साथ वार्ता हो जाए और हर व्यापारी सुनिश्चित करें कि उसकी दुकान के सामने 2 गज की दूरी पर गोले बने हो और ग्राहक गोले में खड़े हो और दुकानदार स्वयं मास्क लगाकर के रहें और ग्राहक भी जो बिना मास्क के आये उनको सामान की बिक्री ना की जाए। व्यापारी चाहे तो ऐसे लोगों को मास्क निशुल्क दे सकते हैं।यह भी देखने में आया है कि कुछ दुकानों पर कुछ लोग अनावश्यक रूप से बैठ करके गप लड़ाते हैं, यह समय इसके लिए नहीं है ,सामान लेकर के लोग अपने घर जाएं अनावश्यक रूप से दुकानों पर ना बैठे भीड़ ना लगाये। इसलिए लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार करें और व्यापारी बंधुओं के साथ बैठक करके रणनीति तैयार कर लें।हर हाल में सुनिश्चित किया जाए सभी थानाध्यक्षों की जिम्मेदारी लगाई जाएगी वह समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। गोपनीय तौर पर बाजार का वीडियो बनवा लें और उसमें अगर कोई भी दुकानदार इसका उल्लंघन करता हुआ मिले तो उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाए । सभी व्यापारी बंधुओं से भी सहयोग के लिए अपील कर ली जाए।क्योंकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना हर हाल में हम लोगों को रोकना है। लोगों के जीवन की रक्षा सर्वोपरि है।
(दिनेश कुमार सिंह) IAS
आयुक्त, चित्रकूट धाम मंडल बांदा