राष्ट्रीय खंगार क्षत्रीय संस्था के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
रिपोर्ट:-पवन तिवारी
हमीरपुर: पृथ्वीराज चौहान फिल्म में महाराज खेत सिंह खंगार का किरदार विलुप्त कर देने पर राष्ट्रीय खंगार क्षत्रिय संस्था के सदस्यों ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर फिल्म चलाने की परमिशन न देने की मांग की है!
बता दें कि बन रही पृथ्वीराज चौहान फिल्म में उनके मुख्य सामंत एवं सेनानायक महाराज खेत सिंह खंगार के किरदार को विलुप्त कर दिया गया है जिसके विरोध में राष्ट्रीय खंगार क्षत्रिय संस्था के सदस्यों ने जिलाधिकारी डॉक्टर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर उक्त फिल्म में बिना महाराज खेत सिंह खंगार के व्यक्तित्व जीवन पर आधारित चित्रण के शूटिंग व फिल्म चलाने का परमिशन ना दिए जाने की मांग की है! राष्ट्रीय खंगार क्षत्रीय संस्था के जिला अध्यक्ष सत्यम सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि महाराज खेत सिंह खंगार ने प्रथम हिंदू राज्य के रूप में जुझोतिखंड वर्तमान बुंदेलखंड की नीव रखी थी! फिल्म पृथ्वीराज चौहान को लेकर समस्त भारत के खंगार क्षत्रीय समाज द्वारा इस फिल्म को पर विरोध जता रहे है! उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज की सेना में सेनापति के तौर पर मोहम्मद गौरी को 16 बार हराया। इसमें मोहम्मद गोरी से लड़ते हुए युद्ध दिखाया गया है लेकिन महाराजा खेत सिंह का कोई रोल नहीं दिखाया गया है। महाराजा खेत सिंह खंगार और पृथ्वीराज की बहुत गहरी मित्रता थी। प्रथम हिंदू राष्ट्र के संस्थापक महाराजा खेत सिंह खंगार जी का इतिहास मिटाया गया तब मुगल शासक बाबर जब भारत आया । ये खंगार समाज और हिन्दू धर्म दोनों को मिटाना चाहा और कामयाब भी हो गया जब चंदेरी को बाबर ने घेरा तब दो राजाओं ने चंदेरी के राजा मेंदरी राय को धोखा दिया वो राजा परमार और बुंदेला थे बाबर से सौदा किया कि हमें यहां का राजा बनाओ और खंगार जाती का नाम मिटाओ तब महाराजा खेत सिंह का पूरा इतिहास मिटा दिया गया और जुझौतियाखंड को बुंदेलखंड बना दिया । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से फिल्म चलाने का परमिशन न दिए जाने की मांग की है!
ज्ञापन देते समय दीपक कुमार, मलखान सिंह, आनंद खंगार, राजू सिंह खंगार, अजय सिंह खंगार, दीपक सिंह खंगार आदि राष्ट्रीय खंगार क्षत्रिय संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे!