Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा प्लाटिंग बेचने के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी का नया खेल जारी

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

प्लाटिंग बेचने के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी का नया खेल जारी

प्लाटिंग बेचने के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी का नया खेल जारी

⭕प्लाटिंग बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से हो जाइए सावधान

मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता 
राठ,हमीरपुर। कस्बे में प्लाटिंग के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी का नया खेल चल रहा है। कस्बे के सिकंदरपुर मोहल्ला निवासी एक युवक ने भू माफियाओं से प्लाट खरीदा। और पूरा भुगतान कर दिया। इसके बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई गई और धोखाधड़ी कर माफिया ने दूसरे युवक को प्लाट बेच दिया। पीड़ित ने अपना पैसा वापस मांगा तो जानसे मारने की धमकी दी गई। जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
              कस्बे के सिकंदरपुर मोहल्ला निवासी जगत सिंह राजपूत ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि अफरोज (सरकारी अध्यापक) और इनके साथियों से आवासी प्लांट एडवांस बुकिंग पर खरीदा था। जिसकी संपूर्ण धनराशि देने के बाद रजिस्ट्री कार्यालय में सर्वर ना आने का बहाना बनाया गया और वहां से भाग निकले। जबकि में अपने प्लाट पर आता जाता रहा। तकरीबन 2 साल बाद मालूम हुआ कि भूमाफियाओं ने इसी प्लांट को उच्च दामों में किसी और को बेच दिया है। भूमाफियाओं ने गुमराह करके ना तो रजिस्ट्री की और ना ही पैसा वापस किया। जब भू माफिया अफरोज से उलाना दिया तो धमकी देकर भाग गया। पीड़ित ने सरकारी अध्यापकअफरोज, शाहरुख, रफीक, मुस्ताक, बृजलाल विश्वकर्मा की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की तो उक्त दबंग लोग 2 अगस्त को एक राय होकर रात के समय घर में घुस आए और शिकायत वापस लेने की धमकी दी। साथ ही धमकी दी कि ऐसा न करने पर प्लांट एवं पैसे लेने लायक नहीं बचोगे। आरोप है कि पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। कार्यवाही न होने से पीड़ित ने पुनः शनिवार को कोतवाली राठ में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा