तीन थानों में आईं सत्रह शिकायतें, पांच निस्तारण
मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता
मौदहा हमीरपुर।महीने के दूसरे शनिवार के मौके पर क्षेत्र के तीन थाना क्षेत्रों में कुल सत्रह शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से पांच शिकायतें मौके पर निस्तारित कर दी गई शेष शिकायतें निस्तारण के लिए टीमों को भेजा गया है।सिसोलर थाने में अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में नौ शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से तीन शिकायतें मौके पर ही निस्तारित कर दी गई शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है जबकि अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित दर्ज की गई हैं।वही बिंवार थाने में आयोजित समाधान दिवस में दो शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित और एक शिकायत गाली गलौज से सम्बंधित दर्ज की गई जिसमें एक शिकायत मौके पर निस्तारित कर दी गई थी और एक शिकायत निस्तारण के लिए पुलिस टीम को भेजा गया था जबकि एक शिकायत में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।वहीं कस्बे की कोतवाली में उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र की अगुवाई में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां पर कुल पांच शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका है सभी शिकायतें निस्तारण के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है।और सभी को जल्द निस्तारित करने की बात की जा रही है।इस दौरान नगरपालिका और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।