Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा शिक्षा के मंदिर में गंदगी का अम्बार देखना है तो आइए कम्पोजिट विद्यालय स्वासा खुर्द

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

शिक्षा के मंदिर में गंदगी का अम्बार देखना है तो आइए कम्पोजिट विद्यालय स्वासा खुर्द

शिक्षा के मंदिर में गंदगी का अम्बार देखना है तो आइए कम्पोजिट विद्यालय स्वासा खुर्द

मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता
सुमेरपुर,हमीरपुर। विकास खण्ड सुमेरपुर के स्वासा खुर्द का कम्पोजिट विद्यालय स्वच्छता के नाम पर मजाक बना हुआ है। विद्यालय परिसर में जहां चारो तरफ खरपतवार फैला हुआ है वहीं जगह-जगह जल भराव स्वच्छता की खुले आम पोल खोल रहा है। ऐसा लगता है कि विद्यालय में अधिकारी कभी झांकने तक नही आते।
सरकार भले ही स्वच्छता के नाम पर मनमाना धन खर्च कर रही हो लेकिन जिम्मेदार सरकार की मंशा पर केवल पलीता ही लगा रहे है विकास खण्ड सुमेरपुर क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय स्वासा खुर्द में स्वच्छता का हाल देखिये तो आप हैरान हो जायेंगे विद्यालय परिसर में गंदगी शिक्षा के मंदिर की धज्जियां उड़ा रही है कि हालात यह है कि विद्यालय परिसर के मैदान में जहां देखो खरपतवार ही नजर आता है
यह कहा जाय पूरे मैदान ने जंगल का रूप के लिया है तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी मैदान में जल भराव होने से वहाँ कीचड़ भी हो गया है। अब ऐसी गन्दगी से भरे इस कम्पोजिट विद्यालय में बच्चे विद्यालय तक आसानी से कैसे पहुँच पाते है और शिक्षा कैसे ग्रहण करते होंगे। ताजुब्ब की बात तो यह है कि यही तैनात प्रधानाध्यापिका से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि 15 अगस्त के पूर्व मैदान को साफ स्वच्छ करा दिया जायेगा। लोगो का कहना था कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं जिससे उनका भविष्य चौपट हो रहा है शिक्षा विभाग के अधिकारी यहां झांकने तक नही आते इसीलिये गंदगी की समस्या से विद्यालय मैदान पटा पड़ा है और अधिकारियो को इसकी कोई परवाह नही है। स्वच्छता के नाम पर विद्यालय में खिलवाड़ नहीं किया जा रहा है गन्दगी होने से संचारी रोग भी फैल सकता है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि समस्या के प्रति श्रीघ्र ध्यान दिया जाए।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा