Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या हरी शंकर की रिपोर्ट

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

25 वर्षीय युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या हरी शंकर की रिपोर्ट

 

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कबौंली गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने अपने ही घर मे धन्नी से साफी बांध कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

       पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के कबौंली गांव का रहने वाला चंदन 25 वर्ष पुत्र गोरे लाल कोटार्य दोपहर बाद लगभग 5 बजे शराब के नशे में घर आया और पत्नी बच्चों सहित अपने माँ बाप को गाली गलौच कर रहा था किसी तरह मृतक की माँ ने समझाया और वह चारपाई पर लेट गया। कुछ देर बाद मृतक की पत्नी कपड़े धोने चली आयी और उसकी माँ भी घरेलू काम काज में लग गई। तभी सूना मौका पा कर मृतक ने घर के दरवाजे अंदर से बंद कर अपने कच्चे घर की धन्नी में साफी से लटका गया। जब मृतक की पत्नी कपड़े धोकर आयी दरवाजा खोलवाने की आवाज दी तो कोई हलचल नही हुई तभी अपनी सास को बुलाया उसके भी आवाज देने पर भी कोई हलचल नही हुई तो दीवाल में बने छेद से झाँक कर देखा तो मृतक फंदे पर लटका देख दहाड़ पड़ी। तभी शोर शराबा सुनकर मोल्हल्ले वाले आ गए और दीवाल गिरा कर मृतक के पास पहुँच सके। मृतक का पिता मजदूरी करने गया हुआ था। गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी दो बच्चे व माता पिता के साथ छोटे भाई के एक बहन को छोड़ गया। वही मृतक की माँ कहना कि बेटे ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया कुछ समझ मे नही आ रहा है। वही इस अनहोनी घटना से परिवालो का रो रोकर बुरा हाल है।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा