Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा बसपा प्रत्याशी की अभीष्ट प्रतिज्ञा शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सिंचाई व्यवस्था में सुधार लाना मेरी पहली प्राथमिकता आत्माराम त्रिपाठी के साथ संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट--

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

बसपा प्रत्याशी की अभीष्ट प्रतिज्ञा शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सिंचाई व्यवस्था में सुधार लाना मेरी पहली प्राथमिकता आत्माराम त्रिपाठी के साथ संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट--

 

बांदा-- आज दि०12.05.2024 को बसपा प्रत्याशी के पूर्व नियोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत 48 लोकसभा क्षेत्र बांदा चित्रकूट के  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी प्रात: 10 बजे अतर्रा स्थित कैंप कार्यालय से जनसंपर्क हेतु रवाना हुए जहां नरैनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनगरा, गौर शिवपुर होते हुए ग्राम रिसौरा पहुंचे जहां पर उनके समर्थकों द्वारा पहले से ही पांडाल लगाकर प्रतीक्षा कर रहे  रूद्र द्विवेदी,अरूण द्विवेदी प्रभू दयाल द्विवेदी, राममूर्ति द्विवेदी, लखवीर सिंह, रंजीत वर्मा, संदीप पाण्डेय दयाराम त्यागी,

एवं सर्व समाज के सैकड़ों ग्रामवासियों ने प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी द्वारा

उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करने के उपरांत ग्राम पाडादेव, मऊ, देवरार पहुंचे जहां राकेश राजपूत जिला पंचायत सदस्य ने सैकड़ों लोगों के साथ आगे बढ़कर मंयक द्विवेदी का स्वागत किया और ग्रामीणों को संबोधित कर मंयक द्विवेदी के लिए समर्थन मांगा ग्रामीणों ने अपनी कुछ समस्याओं को प्रत्याशी के सामने रखा जिस पर प्रत्याशी मंयक द्विवेदी ने कहा कि अगर आप लोगो ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर सेवा का अवसर दिया तो मै आपकी हर समस्या का निराकरण करवाने का पूरा प्रयास करूँगा इसके तदुपरान्त उनका जनसम्पर्क अभियान बांसी, मुरवां, हुसैनपुर, गिरवां, नई दुनिया, रसूलपुर, नंदवारा, नौहाई, तरखरी, पहाड़पुर, मऊ, हजारीपुर, बहेरी, बंडे होते हुए ग्राम अनथुआ में पहुंचा जहाँ पर सैकड़ों की संख्या में पधारे  ग्रामवासियों से मुलाक़ात कर आगामी 20 मई को चुनाव चिन्ह हाथी में बटन दबाकर भारी बहुमत से  विजयी बनाने की अपील की जिसका उपस्थित सभी लोगों ने हांथ उठाकर हर्षध्वनि के साथ एक स्वर में बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने की हुंकार भरी। आज के इस मैराथन जनसंपर्क अभियान में कुल 19 ग्रामों कवर करते हुए उन्होंने हजारों लोगों से संपर्क किया गया।उनके इस अभियान में क्षेत्र के सर्वसमाज की माताओं, बहनों, बुजुर्गों तथा युवाओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए मयंक द्बिवेदी ने जगह जगह उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि इस बार यदि आपने सांसद चुन कर सेवा का अवसर दिया तो मेरा आपसे वादा है की चित्रकूट बांदा जनपद में सम्पूर्ण विकास के साथ साथ कृषि, सिंचाई, शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए आप सभी के मान सम्मान और गौरव के लिए अपना सारा जीवन खपा दूंगा साथ ही उन्होंने सभी के समक्ष यह भी कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सिंचाई आदि की समस्याओं में प्राथमिकता के साथ सम्पूर्ण सुधार लाउंगा यह मेरी अभीष्ट प्रतिज्ञा है।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा