Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने उदयभान सिंह और श्रीकांत राजपूत महामंत्री चुने गए

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने उदयभान सिंह और श्रीकांत राजपूत महामंत्री चुने गए

 अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने उदयभान सिंह और श्रीकांत राजपूत महामंत्री चुने गए

Ⓜ️ मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता 
मौदहा हमीरपुर।मौदहा में अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर काफी समय से चल रही प्रक्रिया चुनाव परिणाम के साथ समाप्त हो गई जब उदयभान सिंह ने शिवलाल पाल को आसानी से हरा कर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया तो वहीं श्रीकांत राजपूत ने कांटे की टक्कर में महामंत्री पद पर जीत हासिल की।
     शनिवार सुबह से ही तहसील प्रांगण में अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही और अध्यक्ष पद पर उदयभान सिंह और शिवलाल पाल के बीच सीधा मुकाबला होने के कारण दोनों प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कहते रहे।
   चुनाव अधिकारी हयात अहमद की देखरेख में तहसील में बने अधिवक्ता भवन में निर्धारित समय से शुरू हुए मतदान के बाद दोपहर बाद मतगणना शुरू की गई।जिसके बाद उदयभान सिंह ने 98 मत पाकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया।जबकि महामंत्री पद के लिए हुए मतदान में श्रीकांत राजपूत ने 75 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल द्विवेदी को तीन वोटों के मामूली अंतर से हराकर जीत दर्ज की तो वहीँ कोषाध्यक्ष पद पर श्याम नारायण निगम ने 92 मत पाकर जीत हासिल की।शेष पदों पर अन्य अधिवक्ताओं को मनोनीत किया गया है जबकि कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की जानकारी प्राप्त हो रही है।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा