चित्रकूट ः18 अगस्त 2021 जिला प्रशासन के द्वारा मूक बधिर छात्र/ छात्राओं के लिए आवासीय जूनियर हाई जनपद में मूक /बधिर आवासीय जूनियर हाई स्कूल का जल्द होगा निर्माण - जिलाधिकारी के निर्माण के लिए ग्राम _सरहट विकासखंड एवं तहसील_ मानिकपुर में गाटा संख्या 161 मि, क्षेत्रफल 1.200 हे0मे0भूमि 5-3-ड़ बंजर भूमि जनपद चित्रकूट में नवीन संकेत मूक बधिर छात्र/छात्राओं के जूनियर हाई स्कूल निर्माण हेतु नि:शुल्क भूमि आवंटित कराई गई है।
जिससे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद चित्रकूट में श्रवण दिव्यांग छात्र/ छात्राओं के अध्ययन हेतु नवीन संकेत मूकबधिर जूनियर हाई स्कूल आवासीय स्कूल का निर्माण कराया जाएगा। जनपद चित्रकूट में विद्यालय संचालित हो जाने से दिव्यांग (मुक बधिर) छात्र /छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ कर आगे की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।उक्त जाकारी जिला सूचना कार्यालय चित्रकूट से दी गयी।
रिपोर्ट ःअशोक त्रिपाठी ब्यूरो चित्रकूट