Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा भारतीय युवा सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी से की भेंट, बताया संगठन का उद्देश्य

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

भारतीय युवा सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी से की भेंट, बताया संगठन का उद्देश्य

भारतीय युवा सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी से की भेंट, बताया संगठन का उद्देश्य

Ⓜ️मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता 

बांदा ब्यूरो मयंक शुक्ला ✓
बांदा ।भारतीय युवा सभा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव दिनेश यादव एवं जिला प्रभारी बांदा संतोष राम यादव ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नमृता पाठक से शिष्टाचार के साथ भेंट करते हुये वर्तमान सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुये बताया की वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों के विकास में किस प्रकार से अहम् योगदान है जिसके चलते समाज में रह रहे प्रत्येक ब्यक्ति तक पहुँच रही विकाशशील योजनाओं से आम जनता ने भरपूर राहत की सांस ली है गरीबों में सरकार के प्रति आस्था एवं विश्वास जगा है। इस मुलाकात में प्रदेश महासचिव दिनेश यादव ने भारतीय युवा सभा की कार्यविधि और बुंदेलखंड के विकास की दिशा और दशा दोनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की उन्होंने माननीया को अवगत कराते हुए बताया की हमारा भारतीय युवा सभा संगठन जमीनी स्तर पर लोगों की हर सम्भव मदद करते हुये शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी हर योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने तथा समूचे बुन्देलखण्ड में युवाओं को जागृत करने का कार्य कर रही है तथा सामाजिक तौर से पिछड़े लोगों की सहायता का भी कार्य नि:स्वार्थभाव के साथ कर रही है हमारा संगठन शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में हर वर्ग के पात्र लोगों तक पहुंचाने हेतु बराबर प्रयासरत रहते हुये लाभार्थी की हर संभव मदद करने हेतु संकल्पित है यही हमारे संगठन का मूल उद्देश्य है!

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा