जलशक्ति मंत्रालय ने वाटर हीरो रामबाबू को जल-योद्धा जल-प्रहरी अवार्ड 2023 के लिये चुना
बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला✓
⭕बांदा। बबेरू तहलील के अंधाव गांव निवासी रामबाबू तिवारी को 2023 के जल प्रहरी अवार्ड से हेतु चुना गया। यह अवार्ड जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व सरकारी टेल संस्था प्रति वर्ष देश भर में जल संचयन के क्षेत्र में कार्य कर रहे जल योद्धा को जल प्रहरी अवार्ड से सम्मानित करतीं है। इस वर्ष का अवार्ड 13 दिसंबर 2023 को जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत देंगे। बांदा जनपद के अंधाव गांव निवासी वाटर हीरो रामबाबू तिवारी को जल संचयन में अच्छा कार्य करने हेतु किया जल प्रहरी अवार्ड से किया जायेगा सम्मानित आपको बताते चलें कि रामबाबू तिवारी बुंदेलखंड क्षेत्र के तालाब एवं जल संचयन में कार्य कर रहे है। उन्होंने गांव-गांव जाकर पानी चौपाल, पानी पंचायत लगाकर सामूहिक श्रमदान के माध्यम से 74 से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार कराया है। बांदा जनपद के अंधाव गांव में अभियान "खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में" मिशन के तहत गांव में बरसात के पानी को रोकने का खेतों में मेड बंदी कराकर किसानों के साथ बारिश की एक एक बूंद को सहजने का कार्य किया।इस अभियान की सराहना भी 27 जून 2021 को भारत के प्रधानमंत्री ने अपने "मन की बात" रेडियो कार्यक्रम में कर चुके हैं। और इनके शोध का विषय भी बुंदेलखंड के तालाबों का सामाजिक सांस्कृतिक अध्ययन है!