Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा महिला सशक्तिकरण रैली को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं नगर पालिकाअध्यक्षा मालती बासू गुप्ता ने हरी झंण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

महिला सशक्तिकरण रैली को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं नगर पालिकाअध्यक्षा मालती बासू गुप्ता ने हरी झंण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

महिला सशक्तिकरण रैली को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं नगर पालिकाअध्यक्षा मालती बासू गुप्ता ने हरी झंण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ 

बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला।
बांदा। शारदीय नवरात्र के प्रारम्भ में उ0प्र0 सरकार के द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेेज-4 का शुभारम्भ आज प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्य नाथ के कर कमलों द्वारा लखनऊ में किया गया, जिस क्रम में आज जनपद बांदा में महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारम्भ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर कालूकुआं चैराहे से प्रारम्भ होकर महाराणा प्र्रताप चैक होते हुए कलेक्टेट परिसर में समाप्त हुई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बेटियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम कर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, जिससे महिलायें एवं बेटियां सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन की ओर अग्रसर हो सके। यह अभियान आज 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2023 तक जनपद में चलाया जायेगा। विद्यालयों में प्रभात फेरी, सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में जनजागरूकता कार्यक्रम ग्रामसभा, दुर्गा पूजा पण्डाल, मन्दिर, वार्ड एवं मोहल्ला स्तर पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, हक की बात जिलाधिकारी के साथ, मेगा इवेन्ट, दुर्गा शक्ति मेगा सेफ्टी वर्कशाप, युवा शक्ति पुनर्वास कार्यशाला, बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम, शक्ति संवाद पास्को एक्ट के प्रभावी क्र्रियान्वयन हेतु सहायकों का इनपैनलमेन्ट, मिशन कार्यशाल एवं स्वावलम्बन शिविर आदि के माध्यम से पूरे नवरात्र भर सबल नारी-प्रगति हमारी के तहत महिलाओं एवं बेटियों को जागरूक किया जायेगा तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 तथा 1090 वीमेन पावर हेल्प लाइन, 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेन्स हेेल्पलाइन, पुलिस आपात कालीन सेवा 112 तथा अग्निशमन सेवा 101, एम्बुलेन्स सेवा 108 सहित इत्यादि योजनाओं को विषय में जागरूक किया जायेगा तथा लाभान्वित भी कराया जायेगा। यह कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग जिला प्रोबेशन बांदा द्वारा संचालित कराया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, संतोष गुप्ता, जिलाअध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा वंदना गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक अंबुजा त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, जिला महिला कल्याण अधिकारी मीनू सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0 दीपाली गुप्ता, शबीहा रहमानी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बुद्धिप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी पुलिस की महिला कान्स्टेबल बीट, स्वास्थ्य विभाग की आशा व एएनएम, आंगनबाडी कार्यकत्री सहित मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं। रैली में रजकीय महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं एवं सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज केन पथ कि छात्राओं, भारी संख्या में महिला पुलिस बीट के द्वारा प्रतिभा किया गया!

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा