विंध्यवासिनी खत्री पहाड़ के दरबार में कल से होगी नवरात्र महोत्सव की शुरुआत
बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला।
गिरवा (बांदा। गिरवा क्षेत्र में खत्री पहाड़ विंध्यवासिनी मंदिर में रविवार कल से 10 दिवसीय नवरात्र महोत्सव शुरू हो जाएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रबंधक से लेकर पदाधिकारी तक मंदिर की साज साज में जुटे हुए हैं वहीं दूर-दूर से आए दुकान वाले अपना अपना सामान सजाने में मंदिर प्रांगण के बाहर लगे हुए हैं।मेले में बुंदेलखंड के जनपदों सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों से भक्तों की भीड़मां विंध्यवासिनी खत्री पहाड़ के दरबार में झुकती है और और भक्तों की भीड़ कन्या भोज भंडारा सहित अन्य कार्यक्रम सभी लोग करवाते हैं।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष आलोक तिवारी एवं प्रबंधक शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने "सैलू भैया "ने बताया है कि मंदिर की साफ सफाईकरके मंदिर को चमकाया गया है इसके अलावा बिजली पानी सड़क आदि को लेकर हम सब पदाधिकारी ने प्रशासन से मांग की है कि भक्तों को किसी तरह की परेशानियां न झेलनी पड़े। अध्यक्ष आलोक तिवारी ने बताया है किआज रविवार से यहां तक दिवसीय मेला शुरू हो जाएगा और यहां 24 अक्टूबर तक मेला चलेगा इस बीच हर रोज मेले में भारी भीड़ उमराती है श्री सिद्धिदात्री विंध्यवासिनी मां का मंदिर देश के शक्तिपीठों में गिना जाता है भक्त यहां पर आकर दर्शन और पूजन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं!