Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा विंध्यवासिनी खत्री पहाड़ के दरबार में कल से होगी नवरात्र महोत्सव की शुरुआत

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

विंध्यवासिनी खत्री पहाड़ के दरबार में कल से होगी नवरात्र महोत्सव की शुरुआत

विंध्यवासिनी खत्री पहाड़ के दरबार में कल से होगी नवरात्र महोत्सव की शुरुआत

बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला।
 गिरवा (बांदा। गिरवा क्षेत्र में खत्री पहाड़ विंध्यवासिनी मंदिर में रविवार कल से 10 दिवसीय नवरात्र महोत्सव शुरू हो जाएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रबंधक से लेकर पदाधिकारी तक मंदिर की साज साज में जुटे हुए हैं वहीं दूर-दूर से आए दुकान वाले अपना अपना सामान सजाने में मंदिर प्रांगण के बाहर लगे हुए हैं।मेले में बुंदेलखंड के जनपदों सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों से भक्तों की भीड़मां विंध्यवासिनी खत्री पहाड़ के दरबार में झुकती है और और भक्तों की भीड़ कन्या भोज भंडारा सहित अन्य कार्यक्रम सभी लोग करवाते हैं।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष आलोक तिवारी एवं प्रबंधक शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने "सैलू भैया "ने बताया है कि मंदिर की साफ सफाईकरके मंदिर को चमकाया गया है इसके अलावा बिजली पानी सड़क आदि को लेकर हम सब पदाधिकारी ने प्रशासन से मांग की है कि भक्तों को किसी तरह की परेशानियां न झेलनी पड़े। अध्यक्ष आलोक तिवारी ने बताया है किआज रविवार से यहां तक दिवसीय मेला शुरू हो जाएगा और यहां 24 अक्टूबर तक मेला चलेगा इस बीच हर रोज मेले में भारी भीड़ उमराती है श्री सिद्धिदात्री विंध्यवासिनी मां का मंदिर देश के शक्तिपीठों में गिना जाता है भक्त यहां पर आकर दर्शन और पूजन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं!

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा