Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ डीएम को सौपा ज्ञापन

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ डीएम को सौपा ज्ञापन

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ डीएम को सौपा ज्ञापन

बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
⭕बांदा। ओवरलोड ट्रेको और ट्रेक्टरो के गुजरने से तिंदवारी से भिरौडा रोड की हालत जर्जर हालत में तब्दील हो चुकी है इनकी वजह विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस बाबत ग्राम फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौप समस्या का निस्तारण कराने की मांग उठाई है। डीएम को सौंपे ज्ञापन में अध्यक्ष ने बताया की ओवरलोड बड़े वाहनो की वजह से स्कूली वाहन जाम में फंस कर देर वक्त में स्कूल पहुंचते है वहीं आने जाने के दौरान ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। बड़े गड्ढों में तब्दीछछल हुए इस मार्ग में रात के अंधेरे में गिरकर लोग चोटाहिल होते है उपरोक्त प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही- सुनिश्चित की जाए जिससे-- इलाकाइयों को राहत मिल सके६ इसके अलावा लोगो के मन- हादसे- को आसंका नही रहे समस्या से निजात मिले!

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा