ओवरलोड वाहनों के खिलाफ डीएम को सौपा ज्ञापन
बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
⭕बांदा। ओवरलोड ट्रेको और ट्रेक्टरो के गुजरने से तिंदवारी से भिरौडा रोड की हालत जर्जर हालत में तब्दील हो चुकी है इनकी वजह विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस बाबत ग्राम फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौप समस्या का निस्तारण कराने की मांग उठाई है। डीएम को सौंपे ज्ञापन में अध्यक्ष ने बताया की ओवरलोड बड़े वाहनो की वजह से स्कूली वाहन जाम में फंस कर देर वक्त में स्कूल पहुंचते है वहीं आने जाने के दौरान ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। बड़े गड्ढों में तब्दीछछल हुए इस मार्ग में रात के अंधेरे में गिरकर लोग चोटाहिल होते है उपरोक्त प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही- सुनिश्चित की जाए जिससे-- इलाकाइयों को राहत मिल सके६ इसके अलावा लोगो के मन- हादसे- को आसंका नही रहे समस्या से निजात मिले!